कुमार विश्वास की बेटी अग्रता आज लेंगी फेरे, सोनू निगम ने जमाया रंग

उदयपुर। कवि कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा रविवार को बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। फाइव स्टार होटल लीला पैलेस में पिछोला झील किनारे शादी की रस्में होंगी। शाम को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे।

तीन दिन से होटल में हल्दी-मेहंदी सहित शादी के कई फंक्शंस चल रहे हैं। शनिवार रात ग्रैंड डिनर पार्टी में बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने परफॉर्म किया। उनके गानों पर कुमार विश्वास, अग्रता, पवित्र और परिवार के अन्य सदस्य जमकर नाचे। कुमार विश्वास ने पत्नी मंजू शर्मा के साथ भी डांस किया।

सोनू निगम ने ‘तू दे दे मेरा साथ…’, ‘अभी मुझमें कहीं…’, ‘जस्ट चिल चिल…’, ‘तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं…’, ‘तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा…’ जैसे गाने गाकर समां बांध दिया। मेहमानों ने भी अपने पसंदीदा गानों की फरमाइश की। अग्रता और पवित्र ने ‘तुम ही तुम हो जो राहों में तुम हो निगाहों में…’ गाने पर साथ में डांस किया।

शादी समारोह के लिए पूरा होटल बुक है। करीब 200 मेहमानों को इन्वाइट किया गया है। इनमें कई नामी हस्तियां भी शामिल हैं। अग्रता ने गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ाई की है। ब्रिटेन के बिजनेस स्कूल से मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है। नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया है। वह डिजिटल खिड़की नाम की मार्केटिंग एजेंसी में डायरेक्टर हैं। पवित्र एक बिजनेस फैमिली से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *