
लिलेश सुंयल मावलीl उदयपुर जिले के पलाना खुर्द में आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को चार टीमों के बीच मुकाबले हुए जिसमें पहला लीग मैच ब्लैक पेंथर बनाम विनायक कल्ब के बीच खेला गया जिसमें विनायक कल्ब विजयी रही दुसरा लीग मैच नीतु सेल्स बनाम मां घाटा वाली टीम के बीच खेला गया जिसमें नीतु सेल्स विजयी रही, जिसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला नीतु सेल्स बनाम ब्लैक पेंथर के बीच हुआ जिसमें नीतु सेल्स विजयी रही और फाइनल मुकाबला नीतु सेल्स बनाम विनायक क्लब के बीच हुआ जिसमें नीतु सेल्स फाइनल विजेता रही विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रोफी एवं सम्मानित मेडल पहना कर सम्मानित किया गया बता दे कि पलाना खुर्द में इस तीन दिवसीय स्पर्धा में कुल पांच टीमों के रुप में 72 खिलाडिय़ों ने भाग लिया सभी खिलाड़ी स्थानीय पंचायत के ही थे प्रतियोगिता में युवाओं का एक अलग ही उत्साह दिखा प्रतियोगिता के दोरान कई युवाओ ने बताया कि वे पहले बचपन में टुर्नामेंट खेला करते थे जिसके बाद कामकाज के सिलसिले वे बाहर प्रवास करने लग गए इस प्रतियोगिता ने सभी युवाओं को पुनः मिलने का मौका दिया एवं बचपन कि याद दिलाई युवाओं ने कहा एसी प्रतियोगिता पंचायत में हर साल रखने कि बात भी कहीं,